बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले, प्रधानमंत्री मोदी को मिली राम मंदिर की सज़ा

बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले, प्रधानमंत्री मोदी को मिली राम मंदिर की सज़ा

देहरादून। लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो मगर अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में अब गठबंधन धर्म की मजबूरी और सहयोगियों की कृपा पर ही सरकार संभव है। मतलब बीजेपी के लिए अब मनमाने फैसले लेना आसान नहीं होगा। इन हालत में अभी बहुत सारे किंतु परंतु हैं।

वहीं उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है नरेंद्र मोदी को भव्य राम मंदिर निर्माण की सजा मिली है।
महेंद्र भट्ट ने सनातनियों को लेकर भी कुछ सवाल उठाए हैं और नाराजगी जाहिर की है। भट्ट ने लोगों को मोदी का फोटो देखकर अपने फैसले के बारे में दोबारा सोचने की नसीहत भी दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ये सब फैजाबाद यानी अयोध्या लोकसभा सीट पर बीजेपी की करारी हार के बाद कही है।

महेंद्र भट्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है

“मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं ये केवल मन की संतुष्टि की बात है। पर एक सनातनी होने के नाते मुझे अयोध्या लोकसभा चुनाव में राम भक्त की हार का काफी दुख है।

काफी समय से गर्मी और ठंड की मार झेल रहे भगवान श्रीराम तम्बू से अपनी छत के नीचे आए थे, और सनातनी मतदान के दिन गर्मी के कारण वोट देने नहीं निकले।
आज एक बार मोदी जी का चित्र जरूर देखना फिर सोचना की अगर मैने वोट दिया होता तो क्या और अच्छा हो सकता था,जो हमने गर्मी और छुट्टी में मस्ती की वजह से चुका दिया।
सनातनियों ने कल्याण सिंह जी को ढांचा गिराने की सजा दी, और मोदी जी को भव्य राम मंदिर बनाने की सजा मिली।यही तो कलियुग है।”

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड