भाजपा राज्य में प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 2 सक्रिय सदस्य बनाएगी

भाजपा राज्य में प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 2 सक्रिय सदस्य बनाएगी

देहरादून। संगठन पर्व के क्रम में भाजपा बुधवार से सक्रिय सदस्यता अभियान का आगाज करने जा रही है । जिसके तहत पार्टी राज्य के प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 2 सक्रिय सदस्य बनाने जा रहे है ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक सदस्यता अभियान के दो चरणों की समाप्ति के पश्चात पार्टी सक्रिय सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। 16 अक्टूबर से 31 अक्तूबर तक संचालित होने वाले इस अभियान में लक्ष्य तय किया गया है कि राज्य के सभी 11729 बूथों पर न्यूनतम दो सक्रिय सदस्य तैयार किए जाएंगे। सक्रिय सदस्य बनने के लिए सदस्य के तौर कम-से-कम 3 वर्ष का समय पूर्ण होना चाहिए। साथ ही वह केन्द्र, प्रदेश, जिला एवं मण्डल स्तर पर पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से सहभागी हो। सक्रिय सदस्य बनने हेतु एक विस्तृत फॉर्म भरना होगा एवं नमो ऐप के माध्यम से ₹100/- सदस्यता राशि भी जमा करनी है और कन्फर्मेशन आई.डी. प्राप्त करनी हैं। सभी सक्रिय सदस्यों को न्यूनतम 100 लोगों को एक ही विधानसभा में पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाना है।

साथ ही उन्होंने बताया कि सक्रिय सदस्यता प्रक्रिया में समन्वय बनाने के लिए हर मण्डल में एक सक्रिय सदस्य सहयोगी की नियुक्ति की जाएगी। जिनको प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 2 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया जायेगा। सक्रिय सदस्यता फॉर्म कन्फर्मेशन आई.डी. के साथ मण्डल में जमा किए जाएंगे, जहां से फॉर्म जिले को भेजा जाएगा। सक्रिय सदस्य बनाने के लिए जिला स्तर पर जिला सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति द्वारा जमा फॉर्म्स का सत्यापन किया जाएगा और सक्रिय सदस्यता का पुष्टिकरण किया जाएगा। सत्यापन के बाद सक्रिय सदस्यता फॉर्म प्रदेश को जमा किए जाएंगे। इसके बाद प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता रजिस्टर तैयार कर 1 नवंबर से 10 नवंबर के दौरान प्रदेश कार्यालय में जमा करना होगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड