भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर दिया जोर

भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर दिया जोर

देहरादून। भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक में 23 जनवरी को होने वाले मतदान दिवस की रणनीति को अंतिम रूप दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कुल मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और उसमें भी अधिकांश मत प्राप्त करने के लक्ष्य पर काम करने पर जोर दिया गया।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी मुख्यालय से सम्पन्न हुई इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी समेत सांसदों, विधायकों, संगठन के निकाय प्रभारियों, जिला अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने शिरकत की है।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सभी लोगों से मतदान दिवस के लिए पन्ना प्रमुखों के सहयोग से घर घर मार्किंग सुनिश्चित करने का आग्रह किया। ताकि शहरों की सरकार चुनने की प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की भागेदारी हो। इसमें हमे देखना होगा कि अपने मतदाता शत प्रतिशत बूथों तक पहुंचे। हमे राज्य को विकसित करने की गति पहले से अधिक तीव्र करना है, लिहाजा अधिकांश निकायों में पार्टी उम्मीदवार को जिताकर हमे ट्रिपल इंजन की सरकार बनवानी है। और इस सबके लिए जरूरी है बंपर मतों से अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना।

बैठक में पार्टी नेतृत्व द्वारा सभी लोगों से मतदान के लिए तय रणनीति की बारीकियों को साझा किया। कहा, घर-घर से वोट निकालने वाली टोली बनाई जाए और वोट निकलवाने की जिम्मेदारी तय की जाए। मतदाता सूची में अपने कार्यकर्ताओं, विचार-परिवार व समर्थकों के नाम चिन्हित करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि इन सभी के वोट सुबह जल्दी से जल्दी कराया जाए। वहीं अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया जाए ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागेदारी हो।

चौहान ने बताया कि पार्टी की तरफ से मतदान को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसमें मतदान से संबंधित कार्यकर्ताओं की दिक्कत को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। वही जहां जरूरी होगा, प्रशासन से बातचीत कर जनता की डिजाइन का हल निकाला जाएगा। पार्टी की तरफ से निकायों के सभी 3457 बूथों के लिए दो दो पोलिंग एजेंट कुल 6914 नामों की सूची तैयार है। वहीं बूथ पर बस्ता संभालने और मतदाताओं के सहयोग के लिए 5-5 नामों को तय कर दिया गया है। सभी बूथ अध्यक्ष पोलिंग एजेंट की फर्म 10 भरवाने एवं पहचान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को पूरा कराएंगे। वहीं किसी भी विरोधी मतदाता पर शक होने पर उसपर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं से बेलेट पेपर पर मुहर लगाने के लिए आवश्यक सावधानी की जानकारी भी साझा की जाएगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड