जल्द होगा भाजपा की प्रदेश टीम का गठन, चर्चा अंतिम दौर मे: भट्ट

जल्द होगा भाजपा की प्रदेश टीम का गठन, चर्चा अंतिम दौर मे: भट्ट

* धामी के नेतृत्व मे लड़ा जायेगा 2027 का विस चुनाव

देहरादून। भाजपा शीघ्र जिला कार्यकारिणी को अंतिम रूप देते हुए प्रदेश टीम का गठन करने जा रही है। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री संगठन आपदाग्रस्त क्षेत्रों को छोड़ शेष जनपदों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया जा रहा है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई बैठक में जिला टीमों के गठन पर अंतिम प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों एवं संबंधित विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई। केंद्रीय नेतृत्व के निदेशानुसार जिला कार्यकारणियों में महिला, युवा, एससी एसटी, ओबीसी आदि सभी वर्गों को उचित स्थान देने का प्रयास किया जा रहा है। 2027 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत, जिताऊ टीम तैयार करने के लिए पार्टी दो दिन में सभी पक्षों से बातचीत कर रही है। जिसके उपरांत, आपदाग्रस्त जिलों के अतिरिक्त शेष सभी जनपदों की कार्यकारिणी का गठन हो जाए।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि एक दो दिन में जिला कार्यकारिणी के गठन के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी जाएगी। जो आगामी 17 सितम्बर से पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों का सफल आयोजन करेंगे।

भट्ट ने कल हुए प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, जो राहुल और तेजस्वी के मंच से हुआ वह पीएम की दिवंगत माता जी ही नहीं प्रत्येक मातृ शक्ति का अपमान है। उसपर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा माफी मांगने या गलती नहीं स्वीकारने से 140 करोड़ देशवासियों में आक्रोश है। इस अपमान और द्वेषपूर्ण घटना की पीड़ा से भाजपा कार्यकर्ता भी अछूते नहीं है और यही वजह है कि कांग्रेस को अपनी गलती का अहसास करने और चेताने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। उसपर स्थानीय कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में जिस प्रकार हिंसा के सामान उनके नेताओं, कार्यकर्ताओं के पास होने के दावे किए गए। साथ ही उनके द्वारा, भाजपा कार्यकर्ताओं को उकसाने के प्रयास किए गए, ताकि हिंसा हो। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयम दिखाया और कांग्रेस की ऐसी साजिश को नाकाम कर दिया।

वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री को रिक्त 5 पदों को लेकर पार्टी की तरफ से अवगत कराया गया है। जिसपर स्वयं मुख्यमंत्री ने शीघ्र उचित निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है।
लिहाजा शीघ्र केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में कैबिनेट का विस्तार होगा और विकास के कार्य अधिक प्रभावित तरीके से आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया की तमाम अटकलो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सरकार मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में अपना कार्यकाल पूरा करेगी। और उनके ही नेतृत्व में पार्टी 2027 का चुनाव पुनः जीतकर सरकार में आने की हैट्रिक लगाएगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड