देहरादून। प्रदेश में सड़क हादसे थामने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर पहाड़़ों पर सड़क दुर्घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं ताजा मामला राजधानी दून के मालदेवता से 15 किमी आगे ग्राम फुलते में क्यारा रोड पर आज सुबह 7ः30 बजे एक बोलेरो संख्या यूपी 07, L -1456 जो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन में 11 लोग सवार थे। जिनमें 5 स्त्री, 04 पुरूष, व 02 बच्चे शामिल है। ये सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ, व एनडीआरएफ की टीम उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंची। और राहत और बचाव कार्य में लग गई।
वहीं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को सड़क तक लाया गया और स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां कुछ लोगों की हालत नाजुक होने से उन्हें दून हाॅस्पिटल रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान कविता भट्ट पत्नी दिनेश भट्ट, आयु 27 वर्ष, निवासी सिमियारी, मन्जू पत्नी राजेन्द्र, आयु 24 वर्ष, निवासी सिमियारी, हिमाशु पुत्र दिनेश आयु 10 वर्ष निवासी सिमियारी, प्रियांशु पुत्र दिनेश आयु 16 वर्ष निवासी सिमियारी, महादेव पुत्र खिलानन्द आयु 20 वर्ष निवासी सिमियारी, शहदेव पुत्र खिलानन्द आयु 19 वर्ष निवासी सिमियारी, राजेन्द्र भट्ट पुत्र खिलानन्द आयु 30 वर्ष निवासी सिमियारी, रजनी देवी पत्नी सुरेन्द्र निवासी सिमियारी, आनन्दी देवी पत्नी खिलानन्द आयु 19 वर्ष, कीड़ी देवी पत्नी स्व0 छोटा सिंह, निवासी क्यारा और केशव रावत पुत्र केदार सिंह निवासी क्यारा के रूप में हुई है।