उत्तराखंड पुलिस के जाबांज सब इंस्पेक्टर मुकेश पाल ने कनाडा की धरती से भारतवर्ष के लिए जीते दो रजत पदक

उत्तराखंड पुलिस के जाबांज सब इंस्पेक्टर मुकेश पाल ने कनाडा की धरती से भारतवर्ष के लिए जीते दो रजत पदक

राजकुमार केसरवानी/हल्द्वानी।
कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में उत्तराखंड पुलिस के जाबांज सब इंस्पेक्टर मुकेश पाल ने Powerlifting प्रतियोगिता में कनाडा की धरती पर भारतवर्ष के लिए खेल के मैदान में 2 रजत पदक हासिल किए।


हालांकि उक्त प्रतियोगिता में वह स्वर्ण पदक जीत भी गए परंतु युगोस्लाविया के लिफ्टर ने भी भारत के मुकेश पाल के बराबर वजन उठाया और दोनों खिलाड़ियों में टाई हो गया जिसमें युगोस्लाविया के लिफ्टर का शारीरिक वजन महज 200 ग्राम कम होने की वजह से स्वर्ण पदक युगोस्लाविया को दिया गया। परंतु si मुकेश पाल ने अपने पूरे लिफ्टिंग कैरियर की सबसे शानदार जीत हासिल की।
चूंकि इस प्रतियोगिता में वह कनाडा पहुंचकर उन्होंने भारतीयों के साथ-साथ सभी विदेशी कंट्रियो का दिल अपने खेल से जीत लिया अब वह दो रजत पदक (सिल्वर मेडल) के साथ 9 अगस्त को भारत वापसी करेंगे।
नैनीताल पुलिस परिवार के मुखिया पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल सहित समस्त पुलिस परिवार गौरवान्वित होकर उन्हें शुभकामना संदेश प्रेषित करते है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड