ब्रेकिंग: सीएम धामी का बड़ा फैसला, जोशीमठ में भू धंसाव से बेघर हुए परिवारों को किराये के मकान के लिए चार हजार प्रतिमाह देगी सरकार

ब्रेकिंग: सीएम धामी का बड़ा फैसला, जोशीमठ में भू धंसाव से बेघर हुए परिवारों को किराये के मकान के लिए चार हजार प्रतिमाह देगी सरकार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव के सन्दर्भ में की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। आपदा से प्रभावित ऐसे परिवारों जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अध्यासन योग्य नहीं रहते हैं अथवा ऐसे परिवार जो बेघर हो जाते हैं उन परिवारों के लिए किराये के मकान में रहने हेतु चार  हजार प्रति परिवार की दर से सहायता राशि 6 माह तक मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जायेगी।

सीएम ने बैठक में निर्देश दिये की कि तत्काल सुरक्षित स्थान पर एक बङा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाया जाए। जोशीमठ में सेक्टर और जोनल वार योजना बनाई जाए, तत्काल डेंजर जोन को खाली करवाया जाए और जोशीमठ में अविलंब आपदा कंट्रोल रूम एक्टिवेट करने के निर्देश भी दिए है।

बैठक में मुख्य सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव सिंचाई, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त गढवाल मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, जिलाधिकारी चमोली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड