ब्रेकिंग: बद्रीनाथ हाईवे पर रोड पर आया मलवा, यात्रा रोकी, यहां सड़क किनारे खड़े दो वाहन क्षतिग्रस्त, देखें वीडियों…

ब्रेकिंग: बद्रीनाथ हाईवे पर रोड पर आया मलवा, यात्रा रोकी, यहां सड़क किनारे खड़े दो वाहन क्षतिग्रस्त, देखें वीडियों…

जोशीमठ। पूरे भारत में मानसून के शुरू होते ही उत्तराखंड में भी लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण अब आए दिन लैंडस्लाइड के मामले सामने आने लगे हैं। पिछले दिनों भी बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा आने के कारण यात्रा रोकनी पड़ी थी, अब एक बार फिर छिनका में लैंडस्लाइड हुआ है जिस कारण फिलहाल यात्रा को रोका गया है। भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे छिनका में एक बार फिर से बंद हो गया है।
यहां पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है, जिस कारण से बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने रोक दिया है।

वहीं नैनीताल में भारी बारिश से कैंट रोड में भूस्खलन से पहाड़ी का मलवा सड़क पर आ गिरा। इससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।बताया जा रहा है कि बारिश के बीच शनिवार की दोपहर एकाएक पहाड़ी में भूस्खलन हो गया। इससे पहाड़ी का मलवा खिसक कर सड़क पर आ गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था और न ही कोई वाहन चल रहा था। अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि इस बीच सड़क किनारे खड़े दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

पहाड़ों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन व पहाड़ियां दरक रही हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड