ब्रेकिंग: पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए

ब्रेकिंग: पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।  शुक्रवार शाम 7:16 बजे पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए थे। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के छापरी क्षेत्र में बताया जा रहा है, जो धारचूला से सटा हुआ है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पिथौरागढ़ के अनुसार, अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, पिथौरागढ़ जिला भूकंपीय दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है और यह जोन-5 में आता है।

भूकंप का केंद्र धरती से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था, जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में झटके काफी तेज महसूस किए गए।हालांकि किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड