ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजों की संख्या में फिर उछाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर को छोड़कर सभी जिलों में संक्रमित

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजों की संख्या में फिर उछाल आया है। राज्य में आज 71 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल 147 एक्टिव केस है। जबकि 05 रिकवर हुए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गई है। बागेश्वर, पिथौरागढ़ 2 जिलों को छोड़कर बचे बाकी सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में सबसे ज्यादा 44 मामले सामने आए हैं। जबकि हरिद्वार में 01, नैनीताल 09, पौड़ी गढ़वाल 03, रुद्रप्रयाग 01, टिहरी 03, उधमसिंह नगर 01, उत्तरकाशी 01, चंपावत 01, चमोली में 03 और अल्मोड़ा में 04 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में बीती 6 अप्रैल के बाद आज एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। 6 अप्रैल को कोरोना के 45 मरीज मिले थे।

वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार और स्वास्थ्य सचिव  भी अलर्ट पर है उत्तराखंड के अस्पतालों में कोविड व्यवस्थाओं को परखने के लिए आज मॉक ड्रिल किया गया है। हरिद्वार जिले के अस्पताल कोविड की व्यवस्थाओं को लेकर आज सोमवार को मॉक ड्रिल किया गया है। देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्तियों का दौर लौटने लगा है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड