ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग, गौरीकुंड हाईवे पर भूस्खलन से एक होटल जमींदोज

ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग, गौरीकुंड हाईवे पर भूस्खलन से एक होटल जमींदोज

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन की खबरें आ रही हैं। कई जगह नेशनल और स्टेट हाईवे अवरूद्ध होने के भी समाचार हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सुबह भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते हाईवे पर रामपुर में होटल जमींदोज हो गया। बताया जा रहा है कि यह होटल शहर का सबसे पुराना होटल था। इसे पहले भी खाली कराया जा चुका था।

सोनप्रयाग में अवैध अतिक्रमण के तहत चिह्नित 65 दुकानों में से 40 को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। तीन दिनों में सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक कुल 265 दुकानें तोड़ी गई हैं। ये सभी कच्ची व अस्थायी दुकानें रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग के दोनों तरफ अवैध तरीके से बनाई गईं थी। अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग के बीच हाइवे कई जगहों पर बाधित है। ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे भी बाधित बताया जा रहा है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड