ब्रेकिंग: धामी सरकार में 11 नेताओं को दिए दायित्व…

देहरादून। उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है शासन द्वारा निम्नलिखित महानुभावों को उनके नाम के सम्मुख अंकित कॉलम में उल्लिखित पदनाम के अनुसार दायित्व दिये जाने का निर्णय लिया गया है-

महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी ने बताया कि डा देवेंद्र भसीन को उपाध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, विश्वास डाबर को उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण समिति, श्रीमती विनोद उनियाल को उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद, श्यामवीर सैनी को उपाध्यक्ष प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति, राजकुमार को उपाध्यक्ष उतराखन्ड बागवानी विकास परिषद,दीपक मेहरा को उपाध्यक्ष उतराखन्ड वन एवं पर्यावरण सलाहकार परिषद,विनय रोहिला को उपाध्यक्ष उतराखन्ड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति ,उत्तम दत्ता को उपाध्यक्ष उतराखन्ड मत्स्य पालक विकास अभिकरण, दिनेश आर्य को उपाध्यक्ष उतराखन्ड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद, गणेश भंडारी को उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति नामित किया गया है। इस संदर्भ मे शासकीय आदेश भी जारी कर दिया गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड