ब्रेकिंग: यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची, सभी यात्री सुरक्षित

ब्रेकिंग: यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची, सभी यात्री सुरक्षित

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, करीब 21 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार देहरादून से उत्तरकाशी जाते हुए रोडवेज की बस मौर्याणा टॉप (धनोल्टी) से 2 किलोमीटर आगे खाई में गिरने से बाल-बाल बची। बस एक पेड़ में अटकने के कारण गहरी खाई में जाने से बच गई अन्यथा लगभग 21 लोग मौत के घाट समा जाते।

टिहरी गढ़वाल। देहरादून- सुवाखोली- मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर एक रोडवेज मुरैना टॉप सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। थाना छाम थात्युद तथा एसडीआरएफ मौके पर है। गाड़ी में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं।
रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 प्रातः 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड