ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी ने की नई कार्यकारिणी का विस्तार

ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी ने की नई कार्यकारिणी का विस्तार

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में जिला काँग्रेस कमेठी ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी द्वारा रुद्रप्रायग जिला कार्यकारणी का विस्तार किया गया।

रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सजवाण ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के नये पदाधिकारियों का अनुमोदन कर दिया गया है, जिसमे जिला कार्यकारिणी के सदस्यों, आमंत्रित सदस्यों सहित 16 उपाध्यक्ष, 40 महामंत्री 38 उपसचिव 2 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत से गति देने के लिए जल्द ही जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

इस अवसर जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने सभी नव नियुक्त पदधिकारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि वे पार्टी हित के संघर्ष करने के लिए नए जोश के साथ कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अर्जुन सिंह गैरवार जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुंवरलाल महामंत्री दीपक भंडारी विनोद राणा सचिन योगी तिवारी आदि पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड