ब्रेकिंग: सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत सिन्हा पहुंचे गौरीकुंड, आपदा ग्रस्त क्षेत्र का लिया जायज़ा

ब्रेकिंग: सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत सिन्हा पहुंचे गौरीकुंड, आपदा ग्रस्त क्षेत्र का लिया जायज़ा

रूद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गोरीकुण्ड आपदा ग्रस्त क्षेत्र का जायज़ा लेने अफसर पहुंचे। सचिव आपदा प्रबंधन डाॅ.रंजीत कुमार सिन्हा के साथ गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय व केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत गोरीकुण्ड आपदा ग्रस्त क्षेत्र का जायज़ा लेने पहुंचे।

गौरीकुंड में हुए हादसे के संबंध में अधिकारियों ने जानकारी ली। सचिव आपदा प्रबंधन डाॅ.रंजीत कुमार सिन्हा ने गौरीकुंड में चल रहे राहत बचाव कार्य में तीव्र गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही शासन स्तर से गौरीकुंड क्षेत्र में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

वहीं जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ सौरभ गहरवार एंव पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे भी है उनके साथ मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड