ब्रेकिंग: भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल और संजीव चतुर्वेदी के भांजे पर एसआईटी ने 25 हजार का इनाम किया घोषित

देहरादून। एई/जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल सहित पेपर लीक प्रकरण मामले के मुख्य आरोपी संजीव चतुर्वेदी के भांजे पर भी एसआईटी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गांव मोहम्मदपुर जट मंगलौर निवासी संजय धारीवाल पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। अगर वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो उसकी कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि पेपरलीक मामले में गिरफ्तार लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडे निवासी बलिया यूपी और बाकरपुर लक्सर निवासी डेविड पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि संजय धारीवाल पूर्व में भाजपा के मंगलौर ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष रह चुका है। हालांकि उसने पेपरलीक कांड में नाम आने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड