ब्रेकिंग: थानो रोड पर बने भोपालपानी पुल का पुश्ता अचानक नीचे गिरा, बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा

ब्रेकिंग: थानो रोड पर बने भोपालपानी पुल का पुश्ता अचानक नीचे गिरा, बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा

* देहरादून के रायपुर थानो मार्ग पर बना भोपाल पानी पुल टूटा

* पुल के टूटने से देहरादून रायपुर एयरपोर्ट का मार्ग हुआ बाधित

* कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पंहुंचे घटनास्थल पर

* पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था पुल का लोकार्पण 

देेहरादूून।  आज सुबह देहरादून, थानो मोटर मार्ग पर बने भोपालपानी पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के दूसरी तरफ की दीवार टूट गई जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल से आवाजाही को तुरंत बंद करा दिया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे थानो रोड पर बने भोपालपानी पुल की दीवार का एक हिस्सा अचानक नीचे ढह गया। पुलिस प्रशासन ने दोनों तरफ की आवजाही बंद कर दी। इस घटना में किसी जन हानि की सूचना नहीं है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही भोपालपानी पुल के एक क्षतिग्रस्त हिस्से में दरारें पड़ गई थी, जिसके बाद इस पुल पर तत्काल बैरिकेडिंग करने के साथ ही एक तरफ से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी और एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती के साथ ही विभागीय अवर अभियंता की भी ड्यूटी लगाई गई थी।

वहीँ पुल गिरने की सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना यह होगा कि सरकार संबंधित अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड