देहरादून। नौकरशाही से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू का आगामी 6 माह का कार्यकाल बढ़ाया गया है।
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू इसी महीने के 31 जुलाई को रिटायर्ड हो रहे हैं। इससे पहले ही मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू का 6 माह का कार्यकाल बढ़ाया दिया गया है।
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दे दिया गया है। इस तरह अब मुख्य सचिव के तौर पर वो 2024 जनवरी तक काम करते रहेंगे।