हल्द्वानी। प्रदेश में लगातार हो रही बरसात ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह हो रही बरसात के चलते लैंडस्लाइड और जल भराव की घटनाएं भी सामने आ रही है।
नैनीताल जोलीकोर्ट भवाली मार्ग के वीर भट्टी के पास पहाड़ से सड़क पर मलबा आ जाने से यातायात बंद हो चुका है।
जिसे खोलने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है। मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद नैनीताल जिले में ज्योलिकोट से भवाली मार्ग मालवा आने से बंद हो गया है। जेसीबी द्वारा मलवे को हटाया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मलवा हटाने का काम किया जा रहा है। जल्द से जल्द सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।