देहरादून। सोमवार को आईएफएस के कई अधिकारियों के बंपर तबादले के बाद आज मंगलवार को उत्तराखंड शासन ने दो और आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. विनय कुमार भार्गव को वन संरक्षक (पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी) से हटाकर अब उन्हें वन संरक्षक/निदेशक, नंदा देवी रिज़र्व, गोपेश्वर के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
वहीं डॉ. साकेत बडोला को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है।वर्तमान में डॉ. साकेत बडोला वन संरक्षक / निदेशक, कार्बेट टाइगर रिज़र्व, रामनगर के पद पर कार्यरत हैं। अब उन्हें वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।