* उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, प्रियांशी रावत ने 10वीं में और 12वी में पीयूष ने किया टॉप
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 100 परसेंट के साथ टॉप किया है। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा सेकंड पोजीशन पर और श्रीकोट के आयुष 99 परसेंट के साथ थर्ड पोजीशन पर हैं।
पहली बार उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट अप्रैल में घोषित किया गया हैं। परीक्षा परिणाम सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत साल 2023 में 85.17 प्रतिशत रहा था। यानी जितने बच्चों ने एग्जाम दिया था उनमें से 85.17 फीसदी पास हुए थे। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित हुई थी। दसवीं के एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च और बारहवीं के एग्जाम 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच संपन्न हुए थे। अब नतीजे जारी कर दिये गये हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.uaresults.nic.in पर व ubse.uk.gov.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।