ब्रेकिंग : उत्तराखंड उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

नयी दिल्ली। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भारत निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जायेंगे। ये विधानसभा सीटें खाली चल रही हैं।

राज्य विधानसभा की बदरीनाथ और मंगलौर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव होगा। आयोग के अनुसार 14 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी होगी। फिर 21 जून तक नामांकन किया जा सकता है। वहीं 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।

10 जुलाई को मतदान होगा। वहीं 13 जुलाई को काउंटिंग होगी। आयोग के अनुसार 15 जुलाई 2024 से पहले निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए। बदरीनाथ सिंह पर राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफे और मंगलौर सीट पर सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड