ब्रेकिंग: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस परीक्षा का एडमिट कार्ड

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा 2023 का विज्ञप्ति जारी की है।

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या – A-1 / Draftsman/S-2/2023, दिनांक मई, 2023 एवं शुद्विपत्र दिनांक 23 जून. 2023 द्वारा विज्ञापित 29 मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा 2023 का आयोजन दिनाँक 05 नवम्बर 2023 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के तीन जनपदों हल्द्वानी (नैनीताल).
देहरादून एवं हरिद्वार के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा। उक्त परीक्षा के लिए औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ( Admit Card) दिनाँक 20 अक्टूबर, 2023 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड