कैबिनेट बैठक : वृद्धों-विधवाओं व दिव्यांगों को 1500 रुपये पेंशन देने का ऐलान

कैबिनेट बैठक : वृद्धों-विधवाओं व दिव्यांगों को 1500 रुपये पेंशन देने का ऐलान

बुधवार को कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट ने उत्तराखंड में जहाँ नाइट कर्फ्यू का समय एक घंटे बढ़ा दिया वहीं अब कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क पहनने में लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित भी की जाएगी। कैबिनेट ने समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना के तहत वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 1200 रुपये से 1500 रुपये प्रतिमाह बढ़ा दिया।

हल्द्वानी और ऋषिकेश आईडीपीएल में 500 बेड के हास्पिटल को मार्च 2022 तक बढ़ाने के लिए एमओयू को मंजूरी दी, प्रदेश में 734 शिक्षा मित्रों का वेतन 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार करने का निर्णय लिया। कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण पर कैबिनेट ने सैद्धांतिक सहमति दी। अब एक ही विज्ञप्ति पर नियुक्त हुए कर्मचारियों(शिक्षकों) को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। आगे पढ़िए कैबिनेट के कुछ महत्वपूर्ण फैसले-
कोविड के कारण रात्रि कर्फ्यू रात10 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।
मास्क का प्रयोग अब अनिवार्य हो गया है।
वृद्धावस्था पेंशन, विधवा और दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है।
भूतपूर्व सैनिकों को भवन कर से छूट दी गई है।
शिक्षा मित्रों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया है।
राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक को अनुमति देने को राज्यपाल से किया जाएगा अनुरोध।
कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण के जाने का फैसला सीएम पर छोड़ा गया है।
राज्य स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दी गई है।
गंगोलीहाट नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद बनाने का निर्णय
पुरानी पेंशन से वंचित कार्मिकों को राहत

उत्तराखण्ड