देहरादून। मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट कर विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार सहित प्रदेश के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की।
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों के साथ साथ कोटद्वार में हो रहे विकास कार्यों के बारे में भी विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया।