वन मंत्री डा हरक सिंह रावत ने सोमवार को वन मुख्यालय में कैंपा के कार्यों की समीक्षा कर जानकारी दी

वन मंत्री डा हरक सिंह रावत ने सोमवार को वन मुख्यालय में कैंपा के कार्यों की समीक्षा कर जानकारी दी

प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैंपा) के अंतर्गत प्रदेश में विभिन्न कार्यों के लिए 150 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत ने सोमवार को वन मुख्यालय में कैंपा के कार्यों की समीक्षा करने के बाद यह जानकारी दी।कैबिनेट मंत्री डा रावत ने बताया कि हरिद्वार वन प्रभाग में कर्मचारियों के आंदोलन के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। हरिद्वार में वन कर्मी डीएफओ के रवैये को लेकर आंदोलित हैं। उन्होंने डीएफओ हरिद्वार को हटाने के संकेत देते हुए कहा कि जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

वन मंत्री ने बताया कि लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार क्षेत्र की नदियों में हुए अवैध खनन के बाद ही वहां के डीएफओ दीपक सिंह को वन मुख्यालय से संबद्ध किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल की जांच रिपोर्ट में भी अवैध खनन की पुष्टि हुई थी। साथ ही प्रकरण की फिर से जांच के आदेश दिए गए हैं, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। गौरतलब है कि लैंसडौन के डीएफओ रहे दीपक सिंह ने वन मुख्यालय को भेजे पत्र में उन्हें हटाने पर एतराज जताया है। साथ ही पत्र में राजनीतिक दबाव और धमकी मिलने का उल्लेख भी किया है। सिंह ने यह भी कहा है कि उनके विरुद्ध जांच में कोई तथ्य सामने नहीं आया।

टिहरी जिले के अंतर्गत तपोवन नगर पंचायत की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कैबिनेट की हाल में हुई बैठक में इस नगर पंचायत के गठन पर मुहर लगाई गई थी। सचिव (प्रभारी) शहरी विकास विनोद कुमार सुमन की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत तपोवन में तपोवन, घुघत्याणी तल्ली व मल्ली, जामरी काटल, पाथो मध्ये बिलखेत तोक के 97.485 हेक्टेयर क्षेत्र को शामिल किया गया है। इस नगर पंचायत की जनसंख्या 3890 होगी।

All Recent Posts उत्तराखण्ड राजनीति