पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज हरेला कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाते हुए वृहद पौधारोपण किया

पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज हरेला कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाते हुए वृहद पौधारोपण किया

पिथौरागढ। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज हरेला कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाते हुए वृहद पौधारोपण किया और प्रकृति के संरक्षण के उद्देश्य के लिए सब को प्रेरित किया गया। वहीं मानवता के लिए वृक्षों की उपयोगिता को प्रमुखता देते हुए सभी से अवश्य धरा के संरक्षण के साथ-साथ वृक्षारोपण करने का भी आग्रह किया गया।
आज प्रातः बड़ी संख्या पर पूर्व सैनिकों द्वारा एकत्र हो राजकीय उच्चतर विद्यालय, बिण पर फलदार पौधों को रोपित किया गया और पौधों को संरक्षित करने के लिए हर पौधे की जिम्मेदारी एक छात्र को प्रदान की गई ताकि बच्चों पर प्रकृति और पौध संरक्षण को लेकर एक भाव उत्पन्न हो सके। हर पौधे पर एक छात्र का नाम देकर पौधे को संरक्षित करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई।
पूर्व सैनिकों को इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को लेकर हम पूर्व सैनिकों द्वारा प्रकृति संरक्षण का जो एक संदेश अब तक पहुंचाया गया है यह सभी के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत हो सके।
इस कायकर्म पर उपाध्यक्ष मयूख भट्ट सहित बहादुर सिह कोरगा, उमाकांत त्रिवेदी, उमेश तिवारी, श्याम दत्त पाठक, संजय कोहली, दिवाकर बोहरा, राजेन्द्र जोशी, नरेन्द्र सिह, हरीष धामी, देब सिह भाटिया,देवराज सिंह, हरीश पंत सहित कई पूर्व सैनिक तथा स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड