ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी के जन्म दिवस समारोह में दिग्गज कांग्रेसी नेता पहुंचे

देहरादून। कांग्रेस के जाने-माने संत और जय राम आश्रम के अधिष्ठाता ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को हरिद्वार में दिग्गज कांग्रेसी नेता पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा दो वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से हाल के चुनाव में विधानसभा के उम्मीदवार जयेन्द्र रमोला हरिद्वार और ऋषिकेश की मेयर हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक, मकबूल कुरैशी, डॉ संजय पालीवाल सोनी मिश्रा प्रदीप चौधरी समेत अनेक दिग्गज संत देश के कई बड़े व्यवसायी शिक्षक समाजसेवी सोशल एक्टिविस्ट इस कार्यक्रम में पहुंचे और ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी।

ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने अपने संबोधन में अपने जीवन को समाज के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि उनका इस वक्त पूरा ध्यान देश में शिक्षा को बढ़ावा देने पर है और समाज में अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करने मैं है । समारोह में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड