माकपा माले के सेंट्रल कंट्रोल रूम के अध्यक्ष राजा बहुगुणा के निधन पर धीरेंद्र प्रताप ने जताया शोक

माकपा माले के सेंट्रल कंट्रोल रूम के अध्यक्ष राजा बहुगुणा के निधन पर धीरेंद्र प्रताप ने जताया शोक

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट लेनिनवादी पार्टी के केंद्रीय कंट्रोल रूम के अध्यक्ष राजा बहुगुणा के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।

राजा बहुगुणा का शुक्रवार सुबह दिल्ली के बी एल कपूर अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले लंबे समय से लिवर कैंसर से पीड़ित थे।

धीरेंद्र प्रताप ने लेनिनवादी नेता को उत्तराखंड और देश के सरोकारों के लिए लंबे समय तक संघर्ष के लिए याद किया। वे भारत में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लेनिनवादी पार्टी के संस्थापकों में से एक थे।

वर्तमान समय में वे इस पार्टी की सेंट्रल कंट्रोल कमेटी के अध्यक्ष थे । धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि उनके शव को हल्द्वानी ले जाया जा रहा है जहां कल उनको अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है धीरेंद्र प्रताप ने पिछले समय में कई बार राजा बहुगुणा के स्वास्थ्य में मदद हेतु उत्तराखंड सरकार का दरवाजा खटखटाया था परंतु कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध न होने के कारण उनका अंतिम समय कठिनाइयों में बीता। यद्यपि वे सरकार की किसी प्रकार की सहायता की दरकार नहीं रखते थे और समझते थे कि जन नेता होने के कारण , उनके स्वास्थ्य का दायित्व भी जनता पर ही है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड