ग्रामसभाओं की जमीनों के अधिग्रहण किये जाने की कार्यवाही के खिलाफ माजरी ग्रांट में धरने पर बैठे चकराता विधायक प्रीतम सिंह

ग्रामसभाओं की जमीनों के अधिग्रहण किये जाने की कार्यवाही के खिलाफ माजरी ग्रांट में धरने पर बैठे चकराता विधायक प्रीतम सिंह

देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप और एरो सिटी’ के तहत डोईवाला की विभिन्न ग्रामसभाओं की जमीनों के अधिग्रहण किये जाने की कार्यवाही के खिलाफ माजरी ग्रांट में धरने पर बैठे और क्षेत्रवासियों के आंदोलन में सहभागिता की।

धरनारत ग्रामवासियों ने उचित मंच पर उनकी मांग को रखने के आग्रह के साथ अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उचित समाधान हेतु रखा जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व काबिना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड