चमोली: पीएम किसान निधि पाने वाले 162 अपात्र घोषित

चमोली: पीएम किसान निधि पाने वाले 162 अपात्र घोषित

चमोली। जिले चमोली में पीएम किसान निधि पाने वाले 162 को अपात्र मानते हुए उनसे धनराशि वापस लिए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पीएम किसान निधि की समीक्षा करते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर मुख्य कृषि अधिकारी और उपजिलाधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जनपद में केंद्र सरकार की ओर से संचालित पीएम किसान निधि योजना के तहत 46 हजार 874 किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में योजना के संपादन के लिए की गई ई-केवाईसी और आधार लिंक के आधार पर जनपद के 162 किसानों की आय में मानकों से अधिक वृद्धि होने के बाद अपात्र पाया गया है। ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश के क्रम में नियमानुसार चिह्नित किसानों से 17 लाख 68 हजार की धनराशि किसानों की ओर से जमा की जानी है। जिसे लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर च्नित किसानों को नोटिस जारी कर धनराशि जमा करवाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि अपात्र किसानों की सूची में शामिल हुए किसान ऑनलाइन रिफंड के माध्यम से धनराशि जमा करवा सकेंगे। जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से ऑनलाइन रिफंड की सुविधा शुरु की गई है। जिसमें किसान की ओर से रिफंड धनराशि सीधे भारत सरकार को प्रत्यावर्तित की जा सकेगी। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी और सहायक भूलेख अधिकारी राकेश पल्लव आदि मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड