चंपावत। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मरीज धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे है। कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाले है। संक्रमण धीरे-धीरे आम जनता के साथ ही अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा स्वास्थ्य खराब होने पर अपना कोविड परीक्षण कराया गया। परीक्षण उपरांत कोरोना की जांच करने पर उनकी कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी कोराेना संबंधित कोई भी लक्षण लगते है तो वह तुरंत अपनी जांच अवश्य कराए। साथ ही कोविड नियमों का पालन भी अवश्य करें। फिलहाल जिलाधिकारी होम आइसोलेशन में हैं।