चारधाम यात्रा फिर से शुरू, चंद्र ग्रहण के कारण एक बजे से कपाट बंद रहेंगे

चारधाम यात्रा फिर से शुरू, चंद्र ग्रहण के कारण एक बजे से कपाट बंद रहेंगे

देहरादून। प्रदेश में लगातार मानसूनी आपदा के कारण बीते एक सितंबर को राज्य सरकार द्वारा स्थगित की गई चार धाम यात्रा को  फिर से शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी श्रद्धालु चारों धामोंं की यात्रा नहीं कर सकेंगे वह सिर्फ बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा सकेंगे। क्योंकि अभी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम हाईवे भारी भूस्खलन और बारिश से प्रभावित हैं जिन्हें सुचारू नहीं किया जा सका है।

वहीं यात्रा शुरू होने से उन यात्रियों ने राहत की सांस ली है जो देश के अन्य राज्यों से यात्रा पर आए थे लेकिन अचानक मानसूनी आपदा के कारण यात्रा को स्थगित कर दिया गया। सैकड़ो की संख्या में यह यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश में बीते कई दिनों से रोक दिए गए थे जो यात्रा शुरू करने का इंतजार कर रहे थे।

शनिवार सुबह जब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई तो इन यात्रियों में उत्साह देखा गया। दोपहर तक ढाई से 300 के आसपास यात्रियों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराए जाने की खबर है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में अभी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। बारिश का दौर तो जारी है साथ ही यात्रा मार्गों पर बने डेंजर जोन अभी भी खतरे के कारण बने हुए हैं। बात अगर बदरीनाथ हाईवे की ही की जाए तो यह अभी 3 से 4 जगह भूस्खलन के कारण बंद है जिसे खोलने का काम किया जा रहा है। वही केदारनाथ पैदल मार्ग पर लगातार बोल्डर और मलवा आने से दिक्कतें हो रही है।

शासन द्वारा चमोली उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग सहित सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ सतर्क रहें तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण अभी इन धामों की यात्रा संभव नहीं है क्योंकि धराली तथा स्याना चटृी में हालात सामान्य नहीं है।

उधर मौसम विभाग द्वारा फिर 11 सितंबर तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे इस यात्रा में बाधा उत्पन्न हो सकती है। शासन प्रशासन द्वारा यात्रियों से भी अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है।

उधर चंद्र ग्रहण के कारण केदार व बद्रीनाथ धाम की कपाट रविवार दोपहर 1 बजे से बंद रहेंगे जो अगले दिन सुबह ही खोले जाएंगे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड