मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में किया रोड-शो, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में किया रोड-शो, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

* तीर्थनगरी हरिद्वार के विकास को भाजपा है जरूरीः सीएम 

*जगह-जगह फूलों के साथ हुआ सीएम धामी का स्वागत

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में रोड-शो कर मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और भाजपा के अन्य पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ सीएम धामी का स्वागत किया। सीएम धामी का काफिला जिस भी गली और सड़क से गुजरा वहां पर लोग सीएम धामी का स्वागत करते नजर आए।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि भाजपा ने सदैव प्रदेश विकास को प्राथमिकता दी है। हम जिन कार्यों को शुरू करते हैं उनको पूरा भी करते हैं। नगर निकाय क्षेत्र में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद हरिद्वार के विकास में तेजी आएगी। भाजपा सरकार के नेतृत्व में हरिद्वार में विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति कर सनातन को बदनाम करने की कोशिश की है। वोट बैंक की खातिर कांग्रेस उन लोगों का समर्थन करती है जो जम्मू कश्मीर में धारा 370 को वापस लाना चाहते हैं और अलगाववाद और आतंकियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने हरिद्वार में विकास कार्यों को गति देने के लिए भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड