मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज़िलाधिकारियों को उत्तराखंड के सभी रिज़ार्ट के दिए जाँच करने आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज़िलाधिकारियों को उत्तराखंड के सभी रिज़ार्ट के दिए जाँच करने आदेश

देहरादून। उत्तराखंड में अंकिता भण्डारी मर्डर केस के बाद सीएम धामी ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज़िलाधिकारियों को उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के साथ ही कई सख्त निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने ज़िलाधिकारियों को रिजॉर्ट की जांच और जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने और शिकायतों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि ऋषिकेश के वनन्तरा रिजॉर्ट से गायब हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के मामले में पुलिस ने अंकिता की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के सख्त निर्देश के बाद अवैध रिज़ार्ट चलाने वाले स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड