देहरादून। मुख्यमंत्री धामी ने रक्षाबंधन के मौके पर उत्तराखंड की महिलाओं को खास तोहफा दिया है। सीएम ने घोषणा की है कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की साधारण बसों में प्रदेश के भीतर मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों के घर राखी बांधने जाती हैं, ऐसे में उन्हें यात्रा में सहूलियत देने के लिए यह सुविधा दी जा रही है। सचिव (परिवहन) बृजेश संत की संस्तुति पर गुरुवार को परिवहन निगम प्रबंधन ने इसके आदेश जारी कर दिए।
महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा के आदेश के मुताबिक, यात्रा के दौरान परिचालकों को ई-टिकट मशीन या लॉग बुक में यात्रा की दूरी अंकित कर, किराए के स्थान पर शून्य दर्ज करना होगा। इस पर आने वाला खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
पिछले वर्ष की तरह इस साल भी महिलाओं के लिए यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क रहेगी। शासन ने सभी मंडलीय प्रबंधकों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी महिला इस सुविधा से वंचित न रह सके।