स्कूली बच्चों के माध्यम से घर घर चलायेंगे स्वच्छता मुहिम: अनिता ममगाई

स्कूली बच्चों के माध्यम से घर घर चलायेंगे स्वच्छता मुहिम: अनिता ममगाई

ऋषिकेश। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 काे लेकर निगम ने कवायद तेज कर दी है। रैकिंग में सुधार कर अव्वल आने लिए जहां निगम हर आवश्यक कदम उठा रहा है वहीं महापौर अनिता ममगाई ने स्कूलों एवं इंस्टीट्यूटों के माध्यम से मुहिम को आगे बढ़ाने का अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है।

सोमवार को हरिद्वार रोड़ स्थित ज्योति विशेष विधालय में महापौर ने बच्चों को स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने खूबसूरत चित्रकला व नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के मिशन पर अपनी प्रतिभा के दर्शन कराये। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि इन विशेष बच्चों द्वारा स्वच्छता मिशन के लिए की गई कोशिश समाज में नयी चेतना का संचार करेगी। उन्होंने बताया कि बच्चों के जरिए घर-घर तक स्वच्छता की अलख जगाई जायेगी। निगम प्रशासन निगम क्षेत्र के हर स्कूल हर इंस्टीट्यूट में स्वच्छता अभियान के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा।

इस दौरान  मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश भाटिया, गुरमीत सहित तमाम शिक्षिकाएं मोजूद रहें ।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड