पौड़ी जनपद के दो गांव में देर रात बादल फटे

पौड़ी जनपद के दो गांव में देर रात बादल फटे

पौड़ी। प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में बारिश का कहर पहाड़ों पर खूब बरस रहा है। जिसे देख मौसम विभाग ने पहाड़ों में अतिसंवेदनशील के चलते पहाड़ों में सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील भी की है। प्रदेश मे हो रही भारी बारिश के चलते सभी व्यवस्थायें अस्त व्यस्त हो गईं हैं तो पहाड़ों के कई जिलों में बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह भूस्खलन व जलभराव की सूचना मिल रही है। पहाड़ों में कई जगह मलबा आने व सड़क कटाव से कई सड़क मार्ग बंद है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के श्रीनगर में देर रात दो गांव में बादल फटने की घटना हुई। जोगड़ी और रैतपुरा गांव में बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान हुआ है। पानी और मलबा आने से खेत भी तबाह हो गए।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम अजयवीर सिंह ने सोमवार सुबह प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दोनों गांव में खेतों और रास्तों को नुकसान पहुंचा है। सड़क मार्ग व बिजली-पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। किसी मकान को क्षति नहीं पहुंची है। वहीं, कोई जन या पशुहानि नहीं हुई है।
इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की घटनाएं आम बात हो गई है, हालांकि गनीमत ये है कि इस मानसून में अभी तक बादल फटने से कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं आई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड