सीएम धामी ने थराली चमोली में किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

सीएम धामी ने थराली चमोली में किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

चमोली। मुख्यमंत्री धामी आपदाग्रस्त क्षेत्र थराली पहुंचे और  आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम धामी ने आपदा प्रभावित लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने के  निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने थराली में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का भी  जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित सभी लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और पुनर्वास की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

आपदा के चलते लगभग 15 किलोमीटर के क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 10 से अधिक सड़कें मलबे के कारण बंद हो गई हैं, जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह बाधित है। BRO और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की टीमें जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कें खोलने में जुटी हैं।

प्रशासन, बचाव दल और स्थानीय एजेंसियां राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी से जुटी हुई हैं। साथ ही, क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को बहाल करने का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड