देहरादून। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा जनपद में सी0एम0एस0डी0 एवं टीकाकरण स्टोर के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था एवं विभागी कनिष्ठ अभियंता से कार्य की प्रगति के संबंध में अद्यतन जानकारी ली। सी0एम0ओ0 ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए आगामी तीन माह में कार्य पूर्ण करें भवन हस्तांतरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।