नशे की हालत में विद्यालय आना पड़ा भारी, प्रभारी डीईओ बेसिक पौड़ी ने किया निलंबित

नशे की हालत में विद्यालय आना पड़ा भारी, प्रभारी डीईओ बेसिक पौड़ी ने किया निलंबित

पौड़ी गढ़वाल। विकासखंड थलीसैंण के एक माध्यमिक विद्यालय में सेवारत परिचारक को नशे की हालत में विद्यालय आना भारी पड़ गया है। सेवा के प्रति लापरवाही बरतने पर परिचारक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रभारी डीईओ बेसिक पौड़ी रणजीत सिंह नेगी ने परिचारक का निलंबन आदेश जारी किया है। उन्होंने परिचारक को बीईओ थलीसैंण जीआईसी गुलियारी में सेवारत परिचारक के नशे में विद्यालय आने की जांच में पुष्टि हुई है।

सेवा के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता, कार्मिकों से अभद्रता के चलते परिचारक सचिदानंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उसे बीईओ थलीसैंण कार्यालय संबद्ध कर मामले की विस्तृत जांच बीईओ को सौंप 15 दिनों में आरोप पत्र सहित रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड