कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में गैरसैंण के मुद्दे पर सदन के अंदर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में गैरसैंण के मुद्दे पर सदन के अंदर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है। 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक सत्र को आयोजित किया गया है। विपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने सत्र को लेकर कहा कि सत्र की समय अवधि को बढ़ाना चाहिए। क्योंकि यह अनुपूरक बजट है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस सत्र के दौरान तमाम ऐसे विषय हैं जिन पर विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने का काम करेगा। बढ़ती महंगाई बेरोजगार भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सदन में विपक्ष सरकार पर हमलावर रहेगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस विधानमंडल दल की आज शाम को बैठक आहूत की गई है और इस बैठक में सदन के दौरान कांग्रेस की क्या रणनीति रहेगी इस पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का जो संकल्प था वह कहां गया यानी कि कांग्रेस ने अपनी तैयारी कर ली है। और गैरसैंण के मुद्दे पर भी सदन के अंदर कांग्रेस प्रदेश सरकार के ऊपर हमलावर रहेगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड