कांग्रेस नेताओं द्वारा महाकुंभ से बनाई दूरी उनका असल सनातन विरोधी चेहरा: भाजपा

कांग्रेस नेताओं द्वारा महाकुंभ से बनाई दूरी उनका असल सनातन विरोधी चेहरा: भाजपा

देहरादून। भाजपा ने राहुल के डर से उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं द्वारा महाकुंभ से बनाई दूरी को उनका असल सनातन विरोधी चेहरा बताया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, राजनीतिक दलों में पीएम मोदी और भाजपा ही सनातन संस्कृति की प्रचारक है, बाकी सभी पार्टियां चुनावों में ही मंदिरों का चक्कर लगाते हैं। सिर्फ सोशल मीडिया पर सनातन का ज्ञान बांटने वाले एक कांग्रेस दिग्गज और पूर्व सीएम अब महाकुंभ पूर्णता के बाद वहां जाने की नई नई तारीख बता रहे हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका, खड़गे समेत कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ नहीं जाने की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नेहरू-गांधी परिवार केवल चुनाव के समय मंदिरों का दौरा करता है। राज्य के कांग्रेसी नेता, पवित्र धामों को लेकर अफवाह फैलाकर, देश दुनिया के बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ही वास्तव में सनातन धर्म का समर्थन और प्रचार करते हैं। हमारे लगभग सभी नेताओं ने इस समागम में पहुंचकर 66 करोड़ सनातनियों के साथ त्रिवेणी पर स्नान ध्यान और ईश्वर से देश प्रदेश के कल्याण के लिए कामना की है।

उन्होंने तंज किया कि 45 दिन तक चले इस धार्मिक महोत्सव में न कांग्रेस नेतृत्व ने शिरकत की और न ही उनके डर से देवभूमि के उनके नेता हिम्मत कर पाए। ये सोशल मीडिया कर सनातन का ज्ञान बांटते हैं और आलोचना होने पर अब उनके एक बड़े नेता और पूर्व सीएम कुंभ समाप्ति के बाद वहां जाने को लेकर नई नई तारीखों की घोषणा कर रह हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सनातन धर्म और दुनिया के इस सबसे बड़े आयोजन में जाना गांधी परिवार ने जरूरी नहीं समझा। लेकिन उससे भी दुखद है कि देवभूमि में उनकी पार्टी प्रतिनिधियों का आलाकमान के खौफ से महाकुंभ नहीं जाना। इतना ही नहीं ये सभी अब तक अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाने का साहस भी नहीं जुटा पाए हैं।

उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा, सम्भवतः अपनी परिवार की धार्मिक पृष्ठभूमि अस्पष्ट होने के कारण गांधी परिवार महाकुंभ से दूर रहा हो। लेकिन सनातन धर्म के ध्वजवाहक उत्तराखंड का निवासी होने के बावजूद स्थानीय कांग्रेस नेताओं का वहां नहीं जाना बेहद शर्मनाक है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस केवल राजनीतिक फायदे के लिए हिंदू धर्म का इस्तेमाल करती है और इसे लोग अब बखूबी समझ चुके हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड