हरदा की पार्टी मे कांग्रेसी माल्टा रसहीन और राजनीतिक स्वाद से परे: भट्ट

हरदा की पार्टी मे कांग्रेसी माल्टा रसहीन और राजनीतिक स्वाद से परे: भट्ट

देहरादून। भाजपा ने हरदा माल्टा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी माल्टाओं में जूस नहीं है और कुछ निकला भी तो हार का कसैला स्वाद ही आयेगा।
प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने टिप्पणी करते कहा कि आज भी पूर्व सीएम के जेहन में जूस से अधिक चिंता माल्टा से डेनिस जैसे शराब ब्रांड बनाने की रहती है।

पूर्व सीएम हरदा की माल्टा पार्टी और उसमें किए कांग्रेसी दावे आधारित मीडिया सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए भट्ट ने कहा, कांग्रेस पार्टी धरातल पर कम सोशल मीडिया में ही अधिक नजर आती है। विपक्ष के नाते आज वे मुद्दाविहीन और विचारहीन पार्टी बनकर रह गई है। क्योंकि जनता की अधिकांश आकांक्षाओं से जुड़े विषयों पर मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व भाजपा सरकार सकारात्मक कदम उठा चुकी है। जो थोड़े बहुत मुद्दे शेष हैं, उनको लेकर भी जनता को हमारी सरकार पर ही विश्वास है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं में अब जनसरोकारों और जनहित के मुद्दों चिंता करने का साहस भी नहीं रह गया है। यही वजह है कि कभी माल्टा, कभी निम्बू, कभी पहाड़ी अनाजों को लेकर ही वे मीडिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ही सोशल मीडिया इवेंट करते रहते हैं।

उन्होंने इस दौरान हरदा समेत तमाम कांग्रेस नेताओं के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी माल्टाओं में अब जूस नहीं निकलने वाला है। जब जोश और जूस था, तब ये सभी उससे भ्रष्टाचार की डेनिस बनाते रहे है। अब भी इनके पूर्व सीएम का ध्यान, माल्टा किसानों पर कम, अपने पूर्व कुख्यात डेनिस ब्रांड जैसे शराबों के उत्पादन में अधिक है।

उन्होंने हरदा को सुझाव देते हुए कहा, अब उनके नेताओं में जोश या जूस कुछ भी नहीं बचा, लिहाजा ज्यादा प्रयास करोगे तो जीत नहीं हार का कसैला स्वाद ही आने वाला है। आज प्रदेश की महान जनता अपनी मेहनत और सरकार की कुशल नीतियों से विकास के मीठे स्वाद का आनंद ले रही है। लिहाजा कांग्रेस पार्टी के लिए 27 में हरदा के राजनैतिक माल्टा जूस का स्वाद 17 के चुनाव परिणामों की तरह कड़वा आना निश्चित है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड