कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल: भाजपा सांसदों ने सांसद निधि दूसरे राज्यों में लुटाई

कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल: भाजपा सांसदों ने सांसद निधि दूसरे राज्यों में लुटाई

देहरादून। उत्तराखंड के गांव आज भी पानी, सड़क, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के सांसद अपनी सांसद निधि का बड़ा हिस्सा दूसरे राज्यों में खर्च कर रहे हैं, ये खुली लूट है और इसका हिसाब उनको देना होगा यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का।

गोदियाल के अनुसार सूचना के अधिकार (RTI) से सामने आई जानकारी के अनुसार भाजपा सांसदों ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में ट्यूबवेल, स्कूल, सामुदायिक भवन, सड़क और जल निकासी जैसे कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च किए, जबकि उत्तराखंड के गांव आज भी विकास से वंचित हैं।
यह उत्तराखंड की जनता के साथ खुला विश्वासघात है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के लोग पूरे देश में रहते हैं यह तर्क देकर भाजपा सांसद अपने कर्तव्यों से भाग नहीं सकते। उन्हें याद रखना चाहिए कि उन्हें सांसद उत्तराखंड की जनता ने चुना है, किसी और राज्य की नहीं।

गोदियाल ने कहा कि देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली जैसे क्षेत्रों में आज भी सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा बदहाल है, लेकिन भाजपा सांसदों की प्राथमिकता उत्तराखंड नहीं, बल्कि राजनीतिक हित हैं।
उन्होंने कहा कांग्रेस मांग करती है कि सांसद निधि का पूरा उपयोग उत्तराखंड के विकास के लिए किया जाए। जनता के साथ हुए इस विश्वासघात पर भाजपा सांसद जवाब दें। केंद्र सरकार सांसद निधि के दुरुपयोग की जांच कराए।

गोदियाल ने कहा उत्तराखंड की देवतुल्य जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब जरूर देगी। यह विकास नहीं, विश्वासघात है। उत्तराखंड की जनता जवाब मांगेगी।
गोदियाल ने कहा कि देवभूमि को सिर्फ भाषण मिले, विकास नहीं।
यही है भाजपा का असली चेहरा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड