महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका

हरिद्वार। महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार महंगाई का विरोध कर रहे है। और जनता को महंगाई से राहत दिलाने का लगातार प्रयास कर रहे है। जिसके चलते आज फिर लक्सर में कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने लक्सर के बालावाली तिराहे पर महंगाई का विरोध किया है और गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर धरना देते हुए सरकार का पुतला फूंका है।
आपको बता दे कि लक्सर के बालावाली तिराहे पर आज सैंकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। यह धरना भाजपा सरकार के चलते देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में दिया गया है। जिसके चलतें कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाए जाने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और सरकार का पुतला भी फूका।

कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश रस्तोगी ने कहा की देश मे महंगाई की आग लगी है बेईमानी भरष्टाचार की आग लगी है अडानी ने जिस तरह से देश को लूटा है अडानी और मोदी जी से क्या संबंध है जिसकी कोई जांच नही हो रही है कोई कमेटी का गठन नही ही रहा है।
हर बार सिलेंडरों पर दाम बढ़ाये जा रहे है आज हाई कमान के निर्देश पर संत कुमार पंवार की अध्यक्षता और बालेश्वर के नेतृत्व में गैस सिलेंडरों पर बढ़ाये गए 50 रुपये व महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया है।

इस मौके पर राजेश रस्तोगी, बालेश्वर सिंह, नीटू चौधरी डॉ. उमा दत्त शर्मा, संजय सैनी जिला पंचायत सदस्य , सतवीर चौधरी सैकड़ों प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड