कोरोना का कहर : देश में 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा मामले

कोरोना का कहर : देश में 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा मामले

दिल्ली। जिस प्रलय का डर था उसी ने दस्तक दी आज देश में एकाएक कोरोना के मामलों में प्रचंड लहर नजर आने लगी है । स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं । हालांकि कई राज्यों ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं , लेकिन मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है । इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि अभी मरीजों की संख्या में और इजाफा होगा , लेकिन अच्छी बात यह है कि इस बार यह संक्रमण अब तक जानलेवा साबित नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित रहना होगा ।

24 घंटे में 325 लोगों की मौत 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 90,928 नए COVID मामले आए हैं ।  इस दौरान 19,206 कोरोना से रिकवर हो गए । वहीं 325 लोगों की मौत हो गई । इस समय  कोविड-19 का पॉजीटिव रेट 6.43% है । इस समय देश में कोरोना के कुल 2,85,401 एक्टिव केस हैं ।

ओमिक्रॉन के मामले 2 हजार के पार

वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में भी तेजी से इजाफा हुआ है । आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 2034 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं । सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केस महाराष्ट्र में हैं ।  वहां 797 लोग इस नए वेरिएंट की चपेट में आ चुके हैं , हालांकि इनमें से 330 लोग रिकवर भी हो चुके हैं ।

उत्तराखण्ड देश