उत्तराखंड महानिदेशक चयन की उल्टी गिनती शुरू, मौजूदा डीजीपी का कार्यकाल हो रहा है 30 नवंबर को समाप्त

उत्तराखंड महानिदेशक चयन की उल्टी गिनती शुरू, मौजूदा डीजीपी का कार्यकाल हो रहा है 30 नवंबर को समाप्त

देहरादून। उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की ताजपोशी के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। गृह विभाग मौजूदा सभी सात एडीजी का पैनल बनाकर, डीपीसी को संघ लोक सेवा आयोग को भेजने जा रहा है। इसके लिए विभाग, सीएम की संस्तुति का इंतजार कर रहा है।

मौजूदा डीजीपी अशोक कुमार का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसके चलते नए डीजीपी के लिए कयासबाजी शुरू हो गई है। वरिष्ठता क्रम में एडीजी दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार टॉप तीन में आते हैं। सामान्य तौर पर सरकार टॉप पोस्ट के लिए वरिष्ठता का भी ध्यान रखती है, लेकिन इसमें कुछ अपवाद भी रहे हैं। इसी सप्ताह एडीजी अभिनव कुमार से शासन में खेल विभाग की जिम्मेदारी वापस लेने से भी कयासबाजी तेज हुई।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड