उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे न सिर्फ सरकार, बल्कि आम जन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। ऐसे में आम जन को और भी एहतियात बरतने की जरूरत है। फिलहाल, राज्य में एक्टिव केस 14892 हो चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 7440 पहुंच गया है। बीते रोज भी राज्य में 3848 नए मामले सामने आए। इससे कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 367272 हो गई है। हालांकि, इनमें से 337537 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 7440 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 7403 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। शनिवार को 3848 मामले आए, जबकि 1184 स्वस्थ हुए। वहीं दो की मौत हुई।
बीते तीन दिनों में मसूरी में आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें उपजिला चिकित्सालय के चार डाक्टर व फार्मेसिस्ट शामिल हैं। कोरोना नोडल अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि जो भी लोग संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें घरों पर ही आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने पर्यटकों के साथ शहरवासियों से मास्क पहनने के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।आशारोड़ी चेकपोस्टर पर अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की रैंडम जांच में 10 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इनमें छह व्यक्ति दिल्ली, दो गाजियाबाद व हरियाणा के दो व्यक्ति शामिल हैं। सभी को आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं और संबंधित राज्य को इसकी जानकारी भेज दी गई है।