* माली मोहल्ले में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर लाभार्थियों से की वार्ता
देहरादून। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालावाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निरीक्षण के दौरान ओ.पी.डी. सेवाओं, पैथोलॉजी जांच तथा चिकित्सालय के वार्डों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। साथ ही तीमारदारों से चिकित्सालय में मिल रही सेवाओं की गुणवत्ता एवं अन्य समस्याओं के संबंध में वार्ता की।
निरीक्षण के दौना चिकित्सालय में समस्त चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट अन्य स्टाफ उपस्थित मिले। चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी पायी गयी। चिकित्सालय में औषधि के विवरण संबंधी बोर्ड नहीं लगाया गया था। पेयजल हेतु एक आर0ओ0 खराब पाया गया। टीकाकरण केन्द्र में एक आई.एल0आर0 खराब पाया गया।
डॉ0 शर्मा ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित बोर्ड चस्पा किया जाये, आर0ओ0 और आई.एल.आर. की अविलम्ब मरम्मत कर संचालित करें। निरीक्षण के दौरान पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रीता भण्डारी, डॉ0 कुमकुम गैरोला, आयुष चिकित्सक डॉ0 सोहन खण्डूडी, फार्मासिस्ट रचना बडोनी, एचवी अनीता वर्मा, एनएनएम किरन अण्थ्वाल उपस्थित रहे।
इसके उपरांत सी0एम0ओ0 द्वारा माली मोहल्ला बालावाला में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का जायजा लिया गया। जिसमें छह बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार पायी गयी। जिनमें से 5 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वीएचएनडी में सूचना हेतु एक बैनर लगायें। वीएचएनडी पर गर्भवती महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच अवश्य करें। वीएचएनडी में संबंधित क्षेत्र की एनएनएम, आशा एवं आंनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।